हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में बीती रात बादल फटा, जिसके कारण सिरमौरीताल गांव में फ्लैश फ्लड से एक मकान पूरी तरह ढह गया। इसकी चपेट में एक ही परिवार के 5 लोग आए। पांचों व्यक्ति अभी लापता हैं।
स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटा हुआ है, लेकिन बाढ़ के बाद मलबा अधिक आने से राहत एवं बचाव कार्य में मुश्किल हो रही है। इस घटना में गांव के ही 3 अन्य लोगों के घरों को भी क्षति पहुंची है। यह घटना बीती रात 8.30 बजे की बताई जा रही है।इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की पूरी रात दहशत में बीती। बताया जा रहा है कि बादल मालगी के जंगल में बादल फटा। इसके बाद सिरमौरीताल गांव में बाढ़ से तबाही हुई है। ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन भी बह गई है।
मूसलाधार बारिश के बाद सारा मलबा पांवटा साहिब शिलाई सड़क पर आ गया। इससे नेशनल हाईवे राजबन से सतौन तक अवरुद्ध हो गया है।
अगस्त में अब तक धीमा रहा मानसून
वहीं प्रदेश में अगस्त महीने में मानसून काफी कमजोर रहा है। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में ही बारिश हुई है। अगस्त में नॉर्मल से 60 प्रतिशत कम बरसात रिकॉर्ड की गई। लाहौल स्पीति में नॉर्मल से 90 प्रतिशत कम, चंबा में 80 प्रतिशत, किन्नौर 84 प्रतिशत, कुल्लू 83 प्रतिशत, शिमला 69 प्रतिशत, ऊना में 59 प्रतिशत, हमीरपुर में 32 प्रतिशत, कांगड़ा में 39 प्रतिशत, मंडी 47 प्रतिशत और सोलन में नॉर्मल से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
आमतौर एक से 9 अगस्त के बीच 88.7 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 35.8 मिलीमीटर बरसात ही हुई है। प्रदेशवासियों ने इससे राहत की सांस ली है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो आज से 14 अगस्त तक मानसून हल्का सक्रिय हो सकता है। यानी इस दौरान कुछेक स्थानों पर बारिश हो सकती है।