स्वास्थ्य सचिव के घर पर काम न करने पर नौकरी से निकाले गए एनएचएम के तीन आउटसोर्स कर्मियों का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। सीपीआईएम नेता और पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने सरकार को जल्द इस फैसले को वापस लेने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन तीनों आउटसोर्स कर्मियों की नौकरी बहाल नहीं की तो सरकार के खिलाफ़ उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
पूर्व विधायक व सीपीआईएम नेता राकेश सिंघा ने कहा कि एनएचएम के तीन आउटसोर्स कर्मियों को स्वास्थ्य सचिव ने नौकरी से निकाल कर उनकी जिंदगी खराब कर दी है। ये वही कर्मी है जिन्होंने कोविड- में जान को जोखिम में डालकर सेवाएं दी थी और पिछले सात-आठ सालों से कार्य कर रहे थे। लेकिन अब गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाल दिया गया है। यह कर्मी दफ्तर में काम करने के लिए रखे गए हैं न कि किसी अधिकारी के घर में काम करने के लिए। इसमें एक महिला अपंग है। इस तरह से नौकरी से निकालने का अधिकारियों का तरीका सही नहीं है।