सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बारी तहसील बमसन जहां सप्ताह भर पहले भीषण अग्निकांड में रोशन लाल सपुत्र मुंशी राम के यहां प्रातः 5 बजे आरा मशीन व चक्की जल कर राख हो गई थी। आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ था। गनीमत यह रही थी कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी लेकिन परिवारिक सदस्यों की आरा मशीन एवं चक्की पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों एवं दमकल विभाग की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए आग पर काबू पाया।
पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिल सके, सरकार एवं प्रशासन की ओर से नियमानुसार राहत मिले तमाम बातों को लेकर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की । मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कहा इस मौके पर प्रशासन की और से तहसीलदार, कानूनगो उपस्थित रहे, पंचायत प्रधान रविंदर कुमार पूर्व उप प्रधान राजीव व महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना एवं अन्य ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे पूर्व मख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हर यथासंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने पीड़ित परिवार को हौसला देते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में भाजपा परिवार उनके साथ है ।