प्रदेश स्तर पर ऑटो रिक्शा ऑपरेटरों को आ रही परेशानियों के समाधान करवाने के लिए हिमाचल फेडरेशन का गठन किया गया। फेडरेशन का गठन सर्व सम्मति से किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फेडरेशन के पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस फेडरेशन के तहत प्रदेश की 14 ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियनो के 4350 ऑपरेटर एक छत के नीचे कार्य करेगी।
बैठक में सर्व सम्मति से सोलन से दिनेश चंद शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया, वही सोलन से ही मोहनलाल को मुख्य संगठन सचिव एवं वेद प्रकाश को संगठन सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
फेडरेशन में शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों को महत्वपूर्ण पद मिलने से सदस्यों में खुशी की लहर है। वही नव-नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि जो विश्वास ऑपरेटर्स ने उन पर किया है, उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा की आज के समय में ऑपरेटरों को सबसे ज्यादा पार्किंग की समस्या से रोजाना दो चार होना पड़ता है। इसके लिए सभी ऑपरेटर एक जुट होकर प्रदेश सरकार के समक्ष इस समस्या को रखेंगे।