कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हिमाचल सरकार ने सकत कदम उठा लिए है। आज सोलन जिला में जहा धारा 144 लगा दी गई है। वही शिमला में 24मार्च तक बाजार बंद रहेंगे। सरकारी कार्यालय में भी कर्मचारियों को वैकल्पिक दिन आना होगा और बाकीओ घर से काम कर सकेंगे।
हालांकि आज दोपहर से ही बीबीएन क्षेत्र में अफवाहें उड़ रही थी कि बीवीएन में धारा 144 लगा दी गई है, लेकिन 4 बजे जारी हुए आदेशों के अनुसार केवल बीबीएन नहीं बल्कि पूरे जिले में धारा 144 को लागू कर दिया गया है।
बता दें कि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ एक अति संवेदनशील क्षेत्र है, जहां विभिन्न उद्योगों में काम करने वाले हजारों लोग हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ से आते हैं, जिसकी वजह से हर समय संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ था।