ऊना
जिला ऊना के अंतर्गत वशिष्ट पब्लिक स्कूल वहडाला में
पढ़ रहे बच्चों के लगभग 25-30 अभिभावकों ने स्थानीय विधायक सतपाल रायजादा की अध्यक्षता में स्कूल प्रवंधन द्वारा मांगे जा रहे वार्षिक चार्जेज व लॉकडौन के समय के बस किराया के विरोध में जिलाधीश कार्यालय के वाहर रोष प्रदर्शन किया तथा जिलाधीश महोदय के माध्यम से माननीय राज्यपाल व मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन दिया।
विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि यदि स्कूल प्रवंधन द्वारा वार्षिक चार्जेज व बस किराया लेने का निर्णय वापिस नहीं लिया गया तो धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा।