शिमला 16 दिसंबर । पंचायतीराज संस्थान और सामुदाायिक आधारित संगठन के संयुक्त तत्वाधान में सिविल अस्पताल जुन्गा में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 45 लोगों के रक्तचाप, शूगर, एचबी, एनीमिया इत्यादि बारे जांच की गई । इसके अतिरिक्त आभा कार्ड का पंजीकरण भी किया गया ।
अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ0 मनोज वर्मा ने बताया कि इस शिविर में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर कार्यान्वित किए जा रहे एक सौ दिवसीय कार्यक्रम बारे भी महिलाओं को जागरूक किया गया । डॉ0 मनोज ने बताया कि जिस व्यक्ति को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी , बुखार हो, वजन घट रहा हो। इसके अतिरिक्त बलगम में खून आना, पसीने आना इत्यादि लक्षण पाए जाने पर ऐसे व्यक्ति को अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थान में जांच करवानी अनिवार्य है । उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बीते 7 दिसंबर से पूरे प्रदेश में टीबी उन्मूलन अभियान आरंभ किया गया है जिसके तहत लोगों के थूक व बलगम के नमूने लिए जा रहे हैं और लोगों को इस बिमारी बारे जागरूक किया जा रहा है । उन्होने बताया कि जुन्गा में टीबी के लक्षणों की जांच के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है । उन्होने बताया कि अस्पताल में बलगम व रक्त की जांच के अलावा छाती के एक्सरे इत्यादि भी किए जा रहे हैं ।
इस मौके पर मशोबरा ब्लॉक की एलआरपी प्रिया और सुमन ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए ऐसे शिविर प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों की छुटपुट रोगों की जांच मौके पर की जा सके । इस शिविर में नारी शक्ति ग्राम संगठन जुन्गा की महिलाओं ,एचएनजी दीदी रजनी, आशा वर्कर , एलआरपी भड़ेच इंदिरा सहित समूह की अन्य महिलाओं ने भाग लिया ।
स्वास्थ्य शिविर में 45 लोगों का जांचा स्वास्थ्य
Leave a comment
Leave a comment










