चंबा, 19 सितंबर
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम” के तहत जिला के विभिन्न पोलिंग स्टेशनों में ईवीएम एवं मतदान जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र भट्टियात के तहत जंदरोग व चक्की चयूं क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत धरेड़ी व बकान में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के महत्व और ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन द्वारा मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया और वीवीपैट के माध्यम से मतदान सत्यापन की प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।