हमीरपुर बाजार सुबह भयंकर अग्निकांड हो गया। अचानक एक जनरल स्टोर में आग लग गई। आग लगने से अंदर रखी हुई लाखों की छात्रों की यूनिफॉर्म जलकर राख हो गई। इसके साथ ही अन्य सामान आगजनी आगजनी की भेंट चढ़ गया है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही शहर के लोग भी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पाने में जुट गए। दमकल विभाग ने कई घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। बताया जा रहा है कि आगजनी में संबंधित दुकान मालिक को लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के मुताबिक आगजनी कि यह घटना रविवार सुबह लगभग 4रू00 बजे के आसपास पेश आई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही माना जा रहा है। सुबह 4रू00 बजे जैसे ही आग लगी वैसे ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए तथा आग बुझाने में जुट गए।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं फोन पर दमकल विभाग के केंद्र अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि शहर में आगजनी की घटना हुई है। संबंधित दुकानदार को लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया है।