हरियाणा में कभी ऐसा भी समय था, जब बिजली कई-कई घंटे तक नहीं आती थी। प्रदेश के लोगों को बिजली के लिए बड़े-बड़े आंदोलन करने पड़ते थे। बिजली के जाने और आने का कोई समय तय नहीं था। किसान अपने खेतों में पानी नहीं दे पाते थे और औद्योगिक फैक्ट्रियों का उत्पादन प्रभावित होता था। मगर आज हालात बदल रहे हैं। प्रदेश के साढ़े सात हजार से अधिक गांवों में से पांच हजार से ज्यादा गांव ऐसे हो गए, जहां सरकार 24 घंटे बिजली पहुंचाने में कामयाब हो गई।
साढ़े सात हजार गांवों में से पांच हजार में दी जा रही दिन-रात सप्लाई
हरियाणा सरकार उन्हीं गांवों में 24 घंटे बिजली देती है, जहां बिजली की चोरी नहीं की जाती, बिजली के बिलों का पूरा भुगतान करते हैं और लोगों को अपने घरों के बाहर मीटर लगवाने में कोई दिक्कत नहीं होती। प्रदेश सरकार की योजना अगले डेढ़ साल के भीतर प्रदेश के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली देने की है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला और विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में तेजी के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का टारगेट जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। दो लाख स्मार्ट मीटर लग चुके, जबकि बाकी 8 लाख अगले डेढ़ साल में लगे हैं।