पर्यटन नगरी मनाली घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर का एक पर्यटक अपने परिवार के साथ मनाली की वादियों में घूमने आया था। इस दौरान उसे अचानक दर्द हुआ और परिजनों ने उसे मनाली अस्पताल लाया, जहां व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राकेश चंद्र (68) पुत्र स्वर्गीय दीवान निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह पत्नी रेनू व बेटे गगन के साथ मनाली घूमने आए थे।
जानकारी के अनुसार राकेश को इलाज हेतू परिवार वालों ने मिशन अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने थोड़ी देर में उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर दी है और शव को परिजनों को सौंप दिया है।