ऊना
नगर परिषद मेहतपुर-बसदेहड़ा की बेटी शिवानी मिन्हास ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस (एम्स) में बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवाएं देगी। हाल ही में नॉर्थ जोन की नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट (NORCET)-2021 को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण करके अपने माता-पिता के साथ-साथ जिला और हिमाचल का नाम रोशन किया। शिवानी मिन्हास ने इस टैस्ट में 99.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 336 वां रैंक हांसिल किया है।
शिवानी के पिता सुरेश कुमार मिन्हास पेशे से किसान हैं। जबकि माता एक गृहणी हैं। शिवानी ने बताया कि नर्सिंग की पढ़ाई करते हुए तृतीय वर्ष से ही इस टेस्ट की पढ़ाई को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजाना 8 से 10 घंटे तैयारी की। इसके साथ-साथ जोधपुर (राजस्थान) की एक निजी अकादमी से ऑनलाइन कोचिंग प्राप्त की। मुझे पहले दिन से ही विश्वास था कि मैं यह टैस्ट अवश्य पास करूंगी। मेरे मन में इस टैस्ट को लेकर कभी कोई डर का माहौल नहीं रहा।