हिमाचल के प्रथम मनोरंजन अवं गेमिंग सेंटर का उद्धघाटन नरेंद्र ठाकुर, विधायक हमीरपुर ने किया।
ये हिमाचल एवं हिंदुस्तान का छोटे शहरो के लिए पहला वर्चुअल रियलिटी, सिनेमा और एजुकेशन का इंटीग्रेटेड केंद्र होगा। इस केंद्र में हमीरपुर निवासी हवाईजहाज , रेसिंग कार, दुनिया की अद्भुत जगह, एम्यूजमेंट पार्क आदि की सैर मात्र 50 से 80 रुपए में कर पायेंगे। इस केंद्र में सटेलिते के माध्यम से अंग्रेजी , IIT , मेडिकल, आईआईएम, की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। शायद ये पहली बार होगा की अति लोकप्रिय इ-स्पोर्ट की प्रत्योगिता किसी मनोरंजन केंद्र में होगी।
जादूज के छेत्रिय निर्देशक शैंकी कपूर ने इस अवसर पर बताया की वर्ष 2021 दिसंबर तक सम्पूर्ण हिमाचल में ऐसे 25 केंद्र खोले जाएंगे जिससे रोजगार अवं युवा चेतना , संपूर्ण मनोरंजन शिक्षा को समर्थन मिलेगा।
इस अवसर पर विपिन शर्मा सहसंस्थापक जादूज-KVRK हाउस,कुमारी कनिका सिंघल प्रथम सलाहकार जादूज, विवेक कुमार सीईओ वेंचर गेराज, आनंद कुमार संस्थापक पियर कौंसिल , अनिल कुमार अध्यक्ष व्यापर मंडल, संजीव भारद्वाज भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर वौइस् ऑफ़ हिमाचल कुमारी मनीषा चोपड़ा अवं मिस ग्लोरी इंडिया कुमारी ज्योति कटोच ने इस कार्यक्रम में आकर हमीरपुर निवासिओं का अभिनन्दन करा।