शिमला
हिमाचल पथ परिवहन निगम में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों को अब आने वाले दिनों में समय पर सैलरी मिलेगी। इस तरह का आश्वासन प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को दिया गया है। इसके अलावा निर्णय लिया गया है कि जब अधिकारियों को सैलरी मिलेगी, उसी समय कर्मचारियों को भी सैलरी दी जाएगी। आगे पीछे किसी को भी सैलरी रिलीज नहीं की जाएगी।
प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों आश्वासन दिया गया है कि हर महीने के पहले सप्ताह में उनकी सैलरी रिलीज होगी। इसके अलावा अन्य तरह के वी लाभ भी जारी कर दिए जाएंगे। बीते दिनों ड्राइवर यूनियन के साथ हुई बैठक में एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने यह आश्वासन दिया है। अब इस संबंध में नोटिफिकेशन भी प्रबंधन की ओर से जारी की गई है।
2019 से लंबित है ओवरटाइम: एचआरटीसी में ड्राइवरों व कंडक्टरों का ओवरटाइम 2019 से लंबित पड़ता है। पहले 41 महीने का नाइट ओवरटाइम लंबित था, लेकिन इसमें से कुछ महीनों के नाइट ओवर टाइम का भुगतान कर दिया गया है। अब 32 के करीब महीनों को नाइट ओवरटाइम पेडिंग है।
एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि जिस दिन एचआरटीसी के बाकी कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी, वह भी उसी दिन सैलरी लेंगे। इससे पहले एचआरटीसी के अधिकारियों को पहले सैलरी मिलती थी, जबकि बाकी कर्मचारियों को सैलरी के लिए कोई दिन तय नहीं था