हिमाचल प्रदेश में रविवार को बर्फबारी के बीच मनाली के हामटा, जलोड़ी दर्रा और मंडी के पराशर में सैलानी फंस गए। मंडी-पराशर मार्ग बंद होने से फंसे करीब 70 सैलानियों को रेस्क्यू कर मंडी पहुंचाया गया है। प्रशासन ने जेसीबी लगाकर मार्ग को भी बहाल कर दिया है। जलोड़ी दर्रा और हामटा में पर्यटकों के करीब डेढ़ सौ वाहन फंसे हैं। पर्यटकों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीमें भेज दी गई हैं।
एसडीएम रितिका जिंदल ने बताया कि पराशर में सैलानियों के फंसे होने की सूचना पर जिला प्रशासन ने पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की रेस्क्यू टीमें भेजी थीं। उधर, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने से प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है। रोहतांग, बारालाचा और कुंजम दर्रा के साथ मनाली के सोलंगनाला, जलोड़ी दर्रा और अटल टनल रोहतांग में भी बर्फबारी हुई। जलोड़ी दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। बसों की आवाजाही न होने से लोगों को कड़ाके की ठंड में पैदल ही सफल करना पड़ा। उधर, पर्यटन नगरी मनाली में देर शाम को बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए।