हिमाचल में पिछले 12 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ मामले आने के बाद राज्य सरकार ने अब प्रदेश के बॉर्डर सील करने की प्लान बनाना में शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 31 मई के बाद हिमाचल में कुछ पाबंदियां लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री के संकेत के बाद पुलिस महकमा भी पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर से लगती सीमाओं को सील करने की प्लानिंग बनाने में जुट गया। जय राम ठाकुर ने कहा कि हर रोज एक हजार से ज्यादा कोविड-टैस्ट शुरू किए जाएंगे। प्रतिशत के हिसाब से देश के किसी भी राज्य की तुलना में यह टैस्टिंग सबसे ज्यादा होगी। ज्यादा टैस्टिंग करके सरकार कोविड-19 को फैलने से रोकेगी।
बता दे अगर प्रदेश सरकार 31 मई से पाबंदियां लगा देती है तो इसके बाद प्रदेश से बाहर व अंदर आने-जाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। केवल आपातकालीन सेवाओं और जरूरी सेवाओं की ढुलाई में लगे वाहनों को ही आवाजाही की छूट दी जाएगी।
आज सुबह सोलन जिला से पांच कोरोना पोस्टिव के नए मामले आए है। कल तक 49 एक्टिव केस थे अब 54 हो गए है।