हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। जानकारी मुताबिक राजधानी में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चारों ने मौके पर दम तोड़ दिया। दुर्घटना छोटे शिमला थाना क्षेत्र के अंर्तगत कुसुम्पटी के कोट गेहा में हुई। बताया जा रहा है मृतक सोलन और किन्नौर के रहने वाले है।
घटनास्थल पर मौजूद डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने बताया कि शवों को खाई से निकाला जा रहा है। इनकी शिनाख्त करने के प्रयास जारी हैं। हादसे का पूरा ब्यौरा कुछ घण्टे बाद दिया जाएगा।