गगरेट उपमंडल के गांव अमलैहड़ में अमलैहड में दिन दहाड़े तेंदुए ने एक युवती पर हमला कर दिया। तेंदुए युवती को करीब 5 से 6 मीटर की दूरी पर घसीटता हुआ ले गया। इसी बीच बाइक की आवाज सुनने के बाद तेंदुआ युवती को छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया।
युवती पर तेंदुए द्वारा हमला किए जाने की खबर के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणें ने वन विभाग से जल्द से जल्द गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को काबू करने की मांग उठाई है। जानकारी के मुताबिक रविवार को अमलैहड़ गांव की युवती डेरा बाबा रुद्रानंद अमलैहड के साथ ही सड़क के रास्ते कोई किताब लेने अपने पड़ोसी के घर जा रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे लगी झाड़ियों में छिपकर बैठे तेंदुए ने युवती पर हमला करते हुए काबू कर लिया।
तेंदुआ युवती को घसीटता हुआ ले जा रहा था कि इसी दौरान सड़क से गुजर रहे बुलेट बाइक की आवाज सुनकर तेंदुए ने युवती को कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ भाग गया। इस हमले में युवती को खरोंचें आई हैं। सहमी हुई युवती घर पहुंची और पूरी बात बताई। युवती पर हुए हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तुरंत तेंदुए को पकड़ा जाए।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की ओर से बीओ लोहारा किशोरी लाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द ही पिंजरा लगाने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों को घर में रहने का आह्वान किया।