हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में टूरिस्ट स्पॉट त्रियुंड में ट्रैकिंग का आनंद लेने के लिए लोग जाते हैं, लेकिन उन्हें गलू चैकिंग पोस्ट पर पंजीकरण कराना होगा। यह आदेश जिला पुलिस अधीक्षक ने जारी कर रखे हैं, लेकिन यह आदेश बोर्डों और फाइलों तक ही सीमित हैं।
जिला पुलिस ने गलू टैंपल स्थित बेस कैंप चैक पोस्ट पर बोर्ड लगाकर आदेश दिए हैं, अल्कोहल इज स्ट्रिकली प्रोहिबिटेड इन त्रियुंड, लेकिन इन आदेशों के बावजूद टूरिस्ट ट्रैक पर जाते समय शराब की बोतलें ले जाना नहीं भूलते हैं। यही कारण है कि त्रियुंड में कचरे की समस्या बढ़ती जा रही है।
चैक पोस्ट पर किसी कर्मचारी की नियुक्ति न होने से देश विदेश से आने वाले पर्यटक अपना रजिस्ट्रेशन कहां करवाएं, उन्हें इसकी जानकारी देने वाला भी कोई नहीं है। 6 माह से गलू टैंपल बेस कैंप पर रजिस्ट्रेशन करने वाली चैक पोस्ट बंद है। यहां पर न ही किसी कर्मचारी की तैनाती हुई है।
स्थानीय ट्रैकर संजीव ने बताया कि चैक पोस्ट पर कर्मचारी नहीं होने से भी रजिस्ट्रेशन नहीं होते। जब कोई टूरिस्ट ट्रैकिंग करते समय लापता या चोटिल हो जाता है तो प्रशासन हरकत में आता है। SDM धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने बताया कि त्रियुंड ट्रैक पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन माना जाएगा।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा के आदेशों के अनुसार…
1. सभी पर्यटक त्रियुंड जाने से पहले गलू पोस्ट पर पंजीकरण करवाएं।
2. बिना गाइड के ट्रैकिंग पर जाना सख्त मना है।
3. केवल रजिस्टर्ड ट्रेवल एजेंसी के द्वारा ही ट्रैकिंग पर जाएं।
4. डे-हाइक के लिए सुबह 11 बजे तक का समय है।
5. रात्रि ठहराव के लिए अन्तिम समय 2 बजे तक का है।
6. किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ (जैसे शराब, बीयर या पैनिक करने वाला पदार्थ इत्यादि) साथ ले जाने की अनुमति नहीं है।










