हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड नौवीं और 11वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षाएं 18 नवंबर से करवाएगा। यह परीक्षाएं दोपहर दो से पांच बजे तक होंगी। नौवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होंगी। तीन दिसंबर को इस कक्षा के टर्म-एक परीक्षा की अंतिम परीक्षा होगी। 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होकर नौ दिसंबर तक चलेंगी। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टर्म-1 परीक्षाओं के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इन टर्म-1 परीक्षाओं में कला-बी सहित कई ऐसे विषय हैं, जिनके प्रश्नपत्र बोर्ड स्कूलों को उपलब्ध नहीं करवाएगा, बल्कि स्कूलों को अपने स्तर पर ही इन विषयों के प्रश्नपत्र तैयार करने होंगे।