हिमाचल उच्च शिक्षा निदेशालय ने पीटीए पर नियुक्त 1909 प्रवक्ताओं को नियमित कर दिया है। गुरुवार को जारी आदेशों में इन शिक्षकों को स्कूल प्रवक्ता न्यू का पदनाम दिया गया है। बायोलॉजी विषय में 33, रसायन विज्ञान में 54, वाणिज्य में 183, अर्थशास्त्र में 214, अंग्रेजी में 259, भूगोल में 36, हिंदी में 280, इतिहास में 313, होम साइंस में एक, गणित में 102, संगीत में पांच, शारीरिक शिक्षा में 48, राजनीति शास्त्र में 314, समाज शास्त्र में दो, संस्कृत में 37 और समाज शास्त्र में 28 शिक्षकों को नियमित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने भरे जाएंगे फार्मासिस्ट के 17 पद
वहीं, स्वास्थ्य विभाग में विकलांग श्रेणी के 17 फार्मासिस्ट के पद भरे जा रहे हैं। 29 अगस्त को स्वास्थ्य निदेशालय में इनकी काउंसलिंग होगी। यह भर्ती बैचवाइज होगी। रोजगार कार्यालय से विभाग को उम्मीदवारों के नाम भेजे गए हैं।