सौरभ कुमार
दिल्ली से ऊना चलने वाले जन शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से 42 वर्षीय प्रवासी व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुड्डू पुत्र राधेश्याम निवासी महानपुर, जिला सुजानपुर यूपी के रूप में हुई है, जो कि पिछले कुछ समय से ऊना के अरनियाला में रहता है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ऊना से दिल्ली जा रही जन शताब्दी ट्रेन के लॉको पायलट ने रेलवे पुलिस ऊना को मलाहत में ट्रेक किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, जिसके घुटने पर जख्म पर निशान है।
माना जा रहा है कि रात को दिल्ली से ऊना आ रही जन शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई। जेब में मिले एक नंबर के आधार पर व्यक्ति की पहचान गुड्डू निवासी यूपी के रूप में हुई। रेलवे चौकी इंचार्ज ऊना सुषमा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।