शिमला, 26 मई : हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में प्रधान सचिव पद पर 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष गर्ग को जिम्मेेदारी सौंपी गई है। वो 1997 बैच के आईएएस डॉ. रजनीश को भारमुक्त करेंगे।
राज्य के मुख्य सचिव के स्तर पर अधिसूचना जारी की गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के अंतर्गत उन अधिकारियों की स्थानांतरण सूचियां तैयार हो चुकी हैं, जिन्हें एक ही जिला में तीन साल की अवधि हो चुकी है।