शिमला,27अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षा विभाग में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्तियां की जा रही हैं। मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आवेदन की तिथि को 27 अप्रैल से बढ़ाकर 7 मई 2022 करने का फैसला लिया है।इस बाबत मंगलवार शाम निदेशालय ने तमाम उप निदेशकों को आदेश भी जारी कर दिए हैं।
बता दें कि इन पदों के आवेदन को लेकर कई स्थानों से प्रमाण पत्रों को जारी करने में देरी की शिकायतें भी आ रही थी। यह नियुक्तियां राज्य के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में की जा रही है।