हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीते कुछ दिन से पड़ रही गर्मी (Summer) से लोग झुलसने लगे हैं. आलम यह है कि पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि दो दिन बाद हिमाचल में बारिश (Rain) के आसार बने हैं. सूबे के मैदानी व निचले भागों में 29 मई तक मौसम साफ रहने के आसार हैं..
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla Weather Center) के अनुसार, इन क्षेत्रों में 30 व 31 मई को बारिश-अंधड़ के आसार हैं. वहीं 29 मई से 1 जून तक प्रदेश के मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश-अंधड़ व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है. बुधवार को राजधानी शिमला में दिन भर धूप खिली रही. गुरुवार को प्रदेश भर में इलाकों मे चिलचिलाती धूप खिली हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड हुआ. न्यूनतम तापमान सामान्य ही दर्ज किया गया है.