अब बिजली के बिल बिना अधिभार(सरचार्ज) के 24 अप्रैल तक जमा हो सकेंगे। बिना सरचार्ज के बिजली बिल जमा करवाने की मोहलत को 15 अप्रैल की निधार्रित तारीख से बिजली बोर्ड ने नौ दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले 21 मार्च को आदेश जारी कर 15 अप्रैल तक बिना सरचार्ज के बिल जमा करवाने की तारीख बढ़ाई गई थी। बोर्ड के प्रबंध निदेशक जेपी कालटा ने #crazynewsindia को इस संबंध में आदेश जारी किए।
इसके लिए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर एचडीएफसी गेटवे या एचपीएसईबीएल मोबाइल ऐप या अन्य ऑनलाइन माध्यमों जैसे भारत बिल भुगतान प्रणाली से करना होगा।
#crazynewsindia
पेटीएम, गूगल पे, ऐयरटेल बैंक, एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंकों के माध्यम से भी उपभोक्ता भुगतान कर सकते हैं। जो उपभोक्ता अग्रिम भुगतान करना चाहते हैं वे वेबसाइट व मोबाइल ऐप पर भुगतान कर सकते हैं। इस राशि को बाद में जारी किए गए बिलों में समायोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड का मोबाइल ऐप एचपीएसईबीएल उपयोगकर्ता के लिए गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है।