हिमाचल
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल शुरू होने से पहले विपक्ष की तरफ से सुखराम चौधरी ने संस्थानों को बन्द करने को लेकर मामला उठाया.
नियम 67 के स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा की मांग उठाई. उन्होंने बताया की जब वीरभद्र सिंह सरकार 2017 में गई तो साढ़े तीन सौ संस्थान खोल कर गई भाजपा उन्हे बन्द नहीं किया.
जिस पर संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए जय राम सरकार ने संस्थान खोल दिए जय राम सरकार ने साढ़े चार साल तक दो कॉलेज खोले जबकि चुनावों से पहले 23 कॉलेज खोल दिए.
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव आपातकाल में ही दिया जाता है. इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने चर्चा दे दी. जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भी चर्चा करने पर हामी भर दी. सदन में सभी काम रोक कर नियम 67 के तहत चर्चा शुरू हो गई है.