बिलासपुर,
नाबालिग किशोरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने पर नाबालिग की मां ने भराड़ी थाना में लड़के और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की जांच शुरू कर दी है।
जानकरी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव की एक नाबालिग लडकी जो कि ग्यारवीं कक्षा में पढती है। उसकी कक्षा में पढने वाले एक लडके की मां ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया (व्हाट्सप्प) में डाल दिया।
शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि मेरी बेटी ने हिन्दी के प्रवक्ता को बताया कि कक्षा के एक लड़के के पास फोन है। जिस पर अध्यापक ने लड़के का फोन ले लिया। लड़के ने घर जाकर अपनी माता को यह बात बताई और उसकी मां ने नाबालिग बेटी की अश्लील वीडियो हिन्दी विषय के ग्रुप में डाल दी, जो कि गांव के लडके ने वीडियो कॉल करके बनाई थी। उसके बाद लड़के की मां ने वह वीडियो ग्रुप से डलीट कर दी।
वहीं महिला ने बताया कि बेटी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में डालकर बेटी व परिवार की छवि खराब हुई है। शिकायतकर्ता ने लड़के की माता व बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।