हिसार जिले में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है। अब कोरोना के सिर्फ 432 एक्टिव मामले रह गए है। वहीं पिछले महीने 13 नवंबर को 2097 एक्टिव केस थे। यानि सिर्फ एक महीने में कोरोना के 1665 मामले कम हुए है। जिले में दिसंबर महीने से लगातार 40 से 50 के बीच कोरोना के मामले मिल रहे है। रविवार को भी कोरोना के 47 केस मिले। वहीं मौत के आंकड़ों में भी कमी आ रही है। जो जिलावासियों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत के मामले आए।
वहीं अब कोरोना के मामले 16519 पर है। कोरोना से 15793 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जिससे मरीजों का रिकवरी रेट 95.61 फीसद पर है। कोरोना से अब तक 294 लोगों की मौत हुई है। रविवार को पटेल नगर निवासी 48 वर्षीय महिला की अग्रोहा मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इनके अलावा गांव ङ्क्षसधड़ गांव निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति की जिंदल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों मरीजों को सांस लेने की समस्या के साथ अन्य बीमारियां थी।










