हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) द्वारा 11 जनवरी 2023 को मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास अस्पताल, शिमला का दौरा किया गया जिसमें अनुभाग की सदस्याओं द्वारा मानसिक रोगियों व् अन्य कर्मचारियों को लोहड़ी पर्व के उपलक्ष में मूँगफली, रेवड़ी व् गच्चक वितरित की गई। यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) की मानद सचिव (डॉ०) किमी सूद ने दी। उन्होने कहा कि 14 -01-2023 को मकर संक्रांति के उपलक्ष में हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) द्वारा सुन्नी, तत्तापानी, शिमला में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने की योजना है। इस दौरे में हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस के सचिव श्री संजीव कुमार ने भी भाग लिया व् कहा कि “अस्पताल कल्याण अनुभाग” राज्य रेडक्रॉस का एक अंग है। अस्पतालों व् आश्रमों में रोगियों के उपचार, बच्चों के कल्याण सम्बन्धी सेवाएं, वस्त्र, दवाईयों व् अन्य प्रकार की सहूलियतें प्रदान कराने के अतिरिक्त समय-समय पर राज्य रेडक्रॉस के कार्यक्रमों के लिए धन एकत्र करना व् इसके सुचारू रूप से सञ्चालन के लिए सहयोग देना ही इसका मुख्य उदेश्य है। श्री संजय पाठक, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा समय -समय पर इस अस्पताल का दौरा किया जाता है जिसके लिए वह रेडक्रॉस को धन्यवाद देते हैं। इस कार्यक्रम में अस्पताल कल्याण अनुभाग से श्रीमती श्वेता सूद , श्रीमती सुविधा, श्रीमती अनिला कश्यप सूद , श्रीमती रानी कुकरेजा, श्रीमती वंदना योगी, श्रीमती कमला वर्मा व् हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के कर्मचारी / स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।