दो दिन पहले तरनतारन के पट्टी स्थित मैरिज पैलेस में पुलिस व लुटेरों को बीच चली गोलियों में एक लुटेरे की मौत हो गई थी, जबकि चार को पुलिस ने पैलेस के अंदर से गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले में पट्टी पुलिस ने मोगा के एक होटल में रेड कर वहां से अमृतसर के दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों युवक होटल के जिस कमरे में ठहरे थे वह मोगा के एक कांग्रेसी नेता के नाम पर था। बुधवार को पुलिस ने कांग्रेसी नेता को भी पूछताछ के लिए थाना मैहना में बुलाया था। लेकिन नेता के बड़े आका द्वारा पुलिस के सीनियर अधिकारियों को फोन करके उसे छुड़वा लिया गया है।
वहीं पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार पट्टी इलाके के डीएसपी कुलजिंदर सिंह पुलिस पार्टी समेत मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात को बुघीपुरा चौक के निकट एक होटल में मोगा पुलिस की सहायता से रेड की। इस दौरान होटल के एक कमरे में से दो युवकों को हिरासत में लिया गया गया। इसमें से एक युवक का नाम हरमन सिंह जंडियाला गुरु अमृतसर का रहने वाला है। जबकि दूसरे युवक के नाम का पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि जिन दो युवकों को पट्टी पुलिस लेकर गई है। वह मोगा के किसी कांग्रेसी नेता के संपर्क में थे। उसी के नाम पर होटल में कमरा बुक था। बाद में थाना मैहना पुलिस ने उस कांग्रेसी नेता जोकि नगर निगम चुनावों में एक वार्ड से खुद को संभावी उम्मीदवार बता रहा है, उसे थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन पुलिस ने छोड़
दिया। अभी थाना मैहना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। थाना मैहना के एसएचओ कोमलप्रीत सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात को पट्टी इलाके के डीएसपी कुलजिंदर सिंह व उनकी टीम के साथ थाना पुलिस व मोगा के सीनियर अधिकारी भी होटल में पहुंचे थे। वहां मंगलवार की सुबह एक कमरा बुक हुआ था। जोकि मोगा निवासी एक शख्स के नाम पर बुक था। होटल से मिले दो युवकों को पट्टी पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। जबकि मोगा निवासी युवक जोकि उनके संपर्क में था उससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।