होशियारपुर सेंट्रल जेल का एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. जेल से वायरल किए गए उस वीडियो में कैदियों ने सेंट्रल जेल के डिप्टी हरभजन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में कैदी आरोप लगा रहे हैं कि जेल के डिप्टी हरभजन सिंह और अन्य कर्मचारी उन्हें मोबाइल या नशीले पदार्थ बेचने के लिए मजबूर करते हैं.
दरअसल, जेल से वायरल हुए वीडियो में कैदी आरोप लगा रहे हैं कि अगर वे जेल के डिप्टी और उनके मुलाजिमों की बात नहीं मानते हैं, तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से जेल प्रशासन की नींद उड़ गई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब इस मामले की जांच की जा रही है. हालांकि इस बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
आपको बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान होशियारपुर सेंट्रल जेल में लगातार मोबाइल फोन बरामद होने की घटनाएं सामने आ रही थीं. उस वक्त भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि बड़े अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ही लॉकडाउन के दौरान कैदियों को मोबाइल फोन मुहैया करवाए जा रहे थे. इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है.