शिमला 17 मार्च
वन रेंज कार्यालय कोटी में मंगलवार को 09 वन मित्र यंुवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए । जिनमें 06 लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं । वन परिक्षेत्राधिकारी अधिकारी कोटी रूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि इन वन मित्रों को कोटी वन रैंज में अंतर्गत आने वाली सभी 9 बीटों में तैनाती कर दी गई है ।
जिसमें कुमारी अंजना को भलावग बीट में, नम्रता को फनेवट, तमन्ना को मानलशील, जागृति को करोली, पियूष शर्मा को जघेड़ीबाग, दिक्षा को चेवड़ा, विजेन्द्र शर्मा को रठमू, शीतल को मुंडाघाट और नीरज शर्मा को पटगैहर बीट में तैनात किया गया है ।
उन्होने बताया कि सभी वन मित्रों का कार्य फोरेस्ट गार्ड के साथ सहयोग करके वन संपदा का सरंक्षण करना है । इसके अतिरिक्त वन मित्र सामुदायिक वन कार्य के तहत लोगों के साथ मिलकर वनीकरण और अन्य कार्य करेगें । उन्होने बताया कि वन मित्र कर्मचारियों को प्रतिमाह दस हजार रूपये की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी ।