नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और नशा कारोबारियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 1 किलो 96 ग्राम चरस बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी( हैड क्वार्टर) संजय शर्मा ने बताया कि हैड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार के साथ सिक्योरिटी ब्रांच की टीम ने बबलू पठानिया निवासी मलांगन झंडुत्ता की गाड़ी से उस वक्त चरस बरामद की जब वह बंजार की तरफ से आ रहा था।
बरमाणा के पास कुदी नामक स्थान पर इसकी गाड़ी की तलाशी ली गई जहां पर डिग्गी के अंदर स्टपनी के नीचे चरस रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि बरमाना थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।