हमीरपुर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादान में पिछले 5 दिनों से दूषित पानी पीने की वजह से फैली आंत्रशोध बीमारी को लेकर पूरी सरकार एक्शन में आ गई है । बुधवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रभावित गांवों का दौरा किया । उन्होंने कुनाह खड पर स्थित उस पेयजल स्कीम का भी निरीक्षण किया जिसका पानी पीने से करीब 1100 लोग बीमार हुए हैं।
डिप्टी सीएम ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को इस सारे मामले को लेकर निर्देश जारी किए हैं उन्होंने कहा कि पानी की योजना के नजदीक अगर कहीं पर भी माइनिंग हुई है तो उसे लेकर एफआईआर दर्ज करवाई जाए और जो भी अधिकारी इस एफआईआर को दर्ज करवाने में लापरवाही भरते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मौके स्थल का निरीक्षण करने के बाद उप मुख्यमंत्री ने सारे मामले की जांच जल शक्ति विभाग के इंजीनियर इन चीफ करने के आदेश जारी देते हुए अगले 7 दिनों में अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा । उन्होंने कहा कि इसके बाद अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जहां जहां पर भी अवैध माइनिंग नदियों और पूलों के आसपास की जा रही है उस पर पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा इस मामले में जो भी कड़ी कार्रवाई होगी उसे जल्द ही किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि एसडीओ स्तर से ऊपर जितने भी अधिकारी होंगे उन सब को यह तय करना होगा कि उनकी पेयजल योजना के नजदीक कहीं पर भी माइनिंग नहीं की जा रही हो अगर उन्होंने इसमें लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पेयजल योजनाएं कहीं पर भी दूषित ना हो इस बात का ध्यान की जय शक्ति विभाग के अधिकारियों को रखना होगा ताकि लोगों को साफ पीने का पानी मिल सके और भविष्य में दूषित पेयजल की वजह से लोग बीमार ना पड़े।