टूटू ब्लॉक की ग्राम पंचायत भलोह में यूको ग्रामीण स्वरोजगार एवंं प्रशिक्षण केंद्र (यूको आरसेटी) शिमला की ओर से 10 दिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस दोरान महिलाओं को राखी बनाना, आचार, पापड़, मसाला पाउडर आदि बनाना सिखाया जा रहा है। शिविर में करीब 30 महिलाओं ने हिस्सा लिया। पंचायत प्रधान इंदर ठाकुर ने बताया कि शिविर का मुख्य मकसद महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, डीआरडीए का विशेष रूप से धन्यबाद किया।