शिमला के भट्टाकुफर में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदी 10 गाड़ियां, 8-10 लोग गंभीर घायल। घायलों को IGMC रैफर किया है। बताया जा रहा है की ट्रक कि ब्रेक फेल होगई थीं जिस कारण ट्रक अनियंत्रित होगया। मोके पर मौजूद लोगो ने बताया की ट्रक इतना तेज था की संभालने का मौका नी मिला।
घायलों में बच्चे, महिलाये भी है जौ कि IGMC अस्पताल भेज दिए गए है। पुलिस ने मोके पर पहुंच कर जाँच शुरू करदी है।