शिमला,20सितम्बर
हिमाचल में चुनाव से पहले ही सरकार लोगों को मिठास देने जा रही है। खाद्य आपूर्ति विभाग की और से हर कार्डधारक को 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी दी जाएगी। वहीं सरकार चुनाव नजदीक होने पर चीनी की मात्रा को बढ़ा भी सकती है, लेकिन अभी तक 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी दिए जाने पर भी सहमति बनी हुई है।

प्रदेश सरकार हर साल दिवाली पर प्रत्येक राशन कार्डधारक को 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी देती है। यानी की अगर एक कार्ड पर 5 सदस्य है तो 500 ग्राम अतिरिक्त चीनी दी जाती है, लेकिन इस बार सरकार चुनावी बेला को देखते हुए इस मात्रा को बढ़ा सकती है। यह मात्रा 200 ग्राम तक हो सकती है। यानी की 5 सदस्यों वाले कार्ड पर 1 किलो अतिरिक्त चीनी देगी। फिलहाल इस पर अभी तक चर्चा चली हुई है। हालांकि अभी तक यह फाइनल नहीं हुआ है कि अतिरिक्त चीन का कोय दिवाली से पहले मिलेगा या फिर बाद में। ऐसे में इस पर विभाग ने कसरत करना शुरू कर दिया है।










