देश के 43 सरकारी बैंकों में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की आईआरबी भर्ती परीक्षा के जरिये ये पद भरे जाएंगे। आईबीपीएस ने इस बैंक वैकेंसी की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जून है।
बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित रिजनल रूरल बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के पदों पर ये भर्तियां की जाएंगी। हिमाचल के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बद्दी, हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और ऊना बनाए गए हैं।
कुल पदों की संख्या: 10734
पदों के नाम और संख्या: ऑफिस असिस्टेंट के 5305 पद, ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर) – 4119, ऑफिसर स्केल-2 (मैनेजर) के तहत जनरल बैंकिंग ऑफिसर 905 पद,आईटी ऑफिसर 59 पद, सीए 32 पद, लॉ ऑफिसर 27 पद, ट्रेजरी मैनेजर नौ पद, मार्केटिंग ऑफिसर 43, एग्रीकल्चर ऑफिसर 25, ऑफिसर स्केल-3 (सीनियर मैनेजर) 210 पद भरे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। सिर्फ ऑफिसर स्केल-2 के लिए पद के अनुसार संबंधित विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
आयु सीमा: 40 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रुपये है। एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 175 रुपये है।
चयन प्रक्रिया: परीक्षा तीन चरणों में होगी। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू। तीनों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अधिक जानकारी आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर जांच कर सकते हैं।
जानें कैसे करें आवेदन: आपको आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in के जरिए अप्लाई करना है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 जून 2021 है। आईबीपीएस आरआरबी वैकेंसी 2021 की नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फार्म लिंक पर अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।