हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का परिणाम टर्म-1 और टर्म-2 प्रणाली के तहत लेट हो रहा है। दोनों टर्मों के अंकों का मिलान करने में बोर्ड प्रबंधन जुटा हुआ है, जिसके चलते परिणाम को निर्धारित तिथि तक कंपाइल नहीं किया जा सका है। वहीं बताया जा रहा है कि 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम एक-दो दिन में निकल सकता है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का प्रयास था कि 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को 24 जून तक घोषित कर दिया जाए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद रिजल्ट को पूरी तरह से तैयार नहीं किया जा सका। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अब स्कूल शिक्षा बोर्ड यह परीक्षा परिणाम एक-दो दिन में घोषित कर सकता है। वहीं इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जल्द ही 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया जाएगा।