सोलन के पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत मामला सामने आया है जहां खेल-खेल में एक 11 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बच्चा गांव रुंदन घोड़ों, ग्राम पंचायत बड़ोग, डाकघर कुमारहट्टी का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय बच्चे तनीष ने घर के पास पेड़ पर झूला लगाया हुआ था। झूला झूलते समय अचानक उसका गला रस्सी में लिपट गया। परिजनों द्वारा बच्चे को मौके से एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।