टिकटॉक स्टार ट्रैवल एजेंट सुखबीर कौर सुक्खी को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। उस पर 12 लाख रुपए लेकर दंपती को मलेशिया भेजकर वहां फंसाने का आरोप है। लुधियाना पुलिस ने ठगी के केस में गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था। सुक्खी से पूछताछ के बाद पुलिस ने फिरोजपुर के रहने वाले उसके डॉक्टर साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बचे 2 और साथियों को पुलिस अब गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई है। पुलिस सुक्खी को ठगी के केस में तलाश रही थी लेकिन उसके बठिंडा जेल में होने का पता चला। जिसके बाद 2 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है।
जांच में सुक्खी संग 3 आरोपी किए गए थे नामजद
थाना डिवीजन 5 के एसएचओ रविंदर कुमार ने कहा कि पिछले साल एक दंपती ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें विदेश भेजने के लिए ट्रैवल एजेंट सुखबीर कौर सुक्खी ने 12 लाख रुपए लिए। जिसके बाद उन्हें मलेशिया भेजकर फंसा दिया। शिकायत की जांच हुई तो पता चला कि सुक्खी के साथ इस मामले में फिरोजपुर का डॉक्टर राजीव मैनी, अजय और लुधियाना का तेजिंदर सिंह भी शामिल है। पुलिस ने उनके खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी पकड़े नहीं जा सके थे।
लुधियाना पुलिस ने ठगी के केस में पकड़ा, टिकटॉक के वीडियो भी पुलिस तक पहुंचे
इसके बाद पुलिस को पता चला कि सुक्खी को लुधियाना पुलिस ने ठगी के केस में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे बठिंडा जेल भेज दिया गया। जहां से उसे लाकर पूछताछ की गई तो आरोपी डॉक्टर राजीव मैनी को भी पकड़ लिया गया। बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। शुरूआती जांच में पता चला कि सुखबीर कौर सुक्खी टिकटॉक की शौकीन है और उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर चलते हैं। इसी वजह से ठगी के शिकार हुए लोगों ने उसकी फोटो व वीडियो पुलिस को भी उपलब्ध करा दिए हैं।