कार्यालय में सफाई कर्मचारी सहित विभिन्न श्रेणियों के 15 पद रिक्त
शिमला 09 दिसंबर । स्टाॅफ की कमी से जुझ रहे राज्य विद्युत बोर्ड के उप मंडल कार्यालय जुन्गा में अधिकारियों को सामान्य विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में काफी परेशानी पेश आ रही है । बता दें कि उप मंडल कार्यालय जुन्गा में तकनीकी स्टाॅफ सहित विभिन्न श्रेणियों के 15 से अधिक पद रिक्त पड़े हैं । बोर्ड द्वारा फील्ड में 128 ट्रांस्फार्मर स्थापित किए गए है जिसका रखरखाव व संचालन का जिम्मा बोर्ड के केवल 20 फील्ड कर्मचारियों के कंधे पर है । फील्ड ही नहीं अपितु दफतर मंे स्टाॅफ की इससे भी बदतर हालत है । आलम यह है कि विद्युत बोर्ड के उप मंडल कार्यालय जुन्गा में सफाई कर्मचारी सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सभी पद रिक्त पड़े है ं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी न होने पर कार्यालय में अधिकारी व अन्य कर्मचारियों को सफाई से लेकर कार्यालय का कार्य करना पड़ता है । कार्यालय में लिपिक वर्गीय कर्मचारी कोई नहीं है । बिजली बिल वितरण का कार्य करने वाली एक महिला कर्मचारी को फील्ड के साथ साथ कार्यालय का कार्य भी निपटाना पड़ता है । यही नहीं जेई का भी एक पद रिक्त पड़ा है ।
तकनीकी स्टाॅफ की कमी के बावजूद भी इन कर्मचारियों द्वारा विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाए रखने में कोई कसर नहीं रखी गई है । यहां तक की राजपत्रित अवकाश वाले दिन भी बोर्ड के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर बिजली के खंबों पर चढ़कर बिजली की सप्लाई दुरूस्त करने में डटे रहते हैं । विशेषकर सर्दियों में जब जुन्गा से सटे कोटी, नीन, मुंडाघाट, चीनी बंगला व कूफरी क्षेत्र में बर्फबारी होती है । उस दौरान कर्मचारी ठिठुरती ठंड में विद्युत आपूर्ति बहाल करने में फील्ड में डटे रहते हैं ं।
अधीशासी अभियंता विद्यंुत मंडल शिमला प्रताप सिंह चंदोली ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए मामला उच्चाधिकारियों के साथ उठाया गया है । तथा उप मंडल कार्यालय में शीघ्र ही रिक्त पदों को भरा जाएगा ं।
जुन्गा क्षेत्र में 128 ट्रांस्फार्मर का जिम्मा केवल 20 कर्मचारियों के कंधों पर
Leave a comment
Leave a comment










