कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान डॉ लाल पैथ लैब्स, एजिलस डायग्नोस्टिक्स, मेडीक्योर व डॉ टी भसीन लैब्स में लैब टेक्निशियन के पद पर हुआ चयन।
अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक, मंडी, हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत चल रहे बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के 14 छात्र भारत की प्रतिष्ठित पैथ लैब्स डॉ लाल पैथ लैब्स, एजिलस डायग्नोस्टिक्स व डॉ टी भसीन लैब्स में नौकरी के लिए चयनित हुए हैं।
अभिलाषी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर ट्रेनिंग व प्लेसमेंट डॉ शैम्पी दुग्गल ने बताया की छात्रों का चयन टेक्निकल व एच.आर. राउंड के बाद किया गया। सभी चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए हैं। जिसमें चयनित छात्रों को सालाना 2 से 3 लाख तक के पैकेज ऑफर किए गए हैं। सभी चयनित छात्र लैब टेक्निशियन के पद पर अपनी सेवाएं देंगे।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में डॉ टी भसीन लैब्स द्वारा बीएससी एमएलटी से पलक, साक्षी, रोमा, मुस्कान, तमन्ना, मीनाक्षी, अर्पित, रिया, एजिलस डायग्नोस्टिक्स द्वारा आकाश, मेडीक्योर पैथ लैब द्वारा ललिता, धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज द्वारा अभिषेक कुमार, डॉ लाल पैथ लैब्स द्वारा ईशा, अर्पित व प्रीति को चयनित किया गया।
अभिलाषी विवि के वाइस चांसलर प्रोफेसर एच. के. चौधरी ने छात्रों के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया की इस महीने विश्व प्रख्यात कंपनियां अभिलाषी विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा ले रही हैं। जिसमें विवि के विभिन्न विभागों के छात्रों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया की अभी हाल ही में विवि के विभिन्न विभागों के लगभग 30 छात्र कैंपस प्लेसमेंट द्वारा जॉब के लिए चयनित हुए हैं।
इस मौके पर अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ आर. के. अभिलाषी, प्रो चांसलर डॉ एल.के.अभिलाषी, वाइस चांसलर प्रोफेसर एच. के. चौधरी, रजिस्ट्रार डॉ कपिल कपूर, जीनीयस एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ नर्वदा अभिलाषी, अभिलाषी एजुकेशन सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ प्रोमिला अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार ने सभी चयनित छात्रों व उनके अभिभावकों, विभाग के प्रोफेसरों व प्लेसमेंट सेल को बधाई दी है।