शिमला
शिमला के भगवती निवास कोमली बैंक विधानसभा के पास ग्राउंड फ्लोर में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटना के समय छात्रा घर पर अकेली ही थी। परिजनों के बार-बार कॉल करने पर भी जब छात्रा ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने पड़ोसियों से घर पर जा कर देखने को कहा । पड़ोसी ने घर की खिड़की से देखा तो नाबालिग फंदे से लटकी हुई थी।
सूचना मिलने पर आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और नाबालिग को फंदे से उतारकर आईजीएमसी शिमला लेकर गए लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।
छात्रा शहर के एक बड़े निजी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने घटना स्थल की जांच की तो यहां से उन्हें छात्रा के बैग के पेंसिल बॉक्स में एक कागज का टुकड़ा मिला है। पुलिस के मुताबिक इसमें अंग्रेजी में कैन आई डाई, यस ऑफ कोर्स और टुवर्ड डेथ भी लिखा है। साथ ही कागज के टुकड़े में फंदे से लटकने का एक चित्र भी उकेरा गया है। अभी तक पुलिस यही मान रही है कि यह छात्रा ने लिखा है। इसके अलावा पुलिस ने आत्महत्या करने के लिए इस्तेमाल दुपट्टे को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने इस संबंध में परिजनों से पूछताछ की तब पता लगा की छात्रा एनसीसी प्रशिक्षण के लिए 4 जुलाई को जाने वाली थी और इसको लेकर दो विषयों के शिक्षकों ने उसके परिजनों को स्कूल बुलाया था। यहां छात्रा को 3 जुलाई तक अपना होमवर्क पूरा करने के लिए कहा गया था।
छात्रा वीरवार को अपनी मां के साथ स्कूल गई और यहां से वापस आने पर मां ने चाबी देकर उसे घर भेज दिया और खुद बाजार काम पर चली गई। इसके बाद परिजनों के कई बार कॉल किया, लेकिन छात्रा ने घर का लैंडलाइन फोन नहीं उठाया। बाद में छात्रा फंदे से झूली हुई मिली। पुलिस औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपगी। इस वारदात से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। डीएसपी सिटी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।