नाहन, 31 जुलाई। विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि नाहन शहर के लिए 144.30 करोड़ रूपए की सीवरेज परियोजना को प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
अजय सोलंकी ने नाहन की इस सीवेरेज योजना की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाहन वासियों की ओर से आभार जताते हुए कहा कि यह योजना नाहन नगरजनों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है।
उन्होंने कहा कि योजना की स्वीकृति मिल गई है और इस सीवरेज योजना पर शीघ्र ही कार्य आरंभ होगा।
अजय सोलंकी ने कहा कि इस सीवरेज योजना के आरंभ होने से ऐतिहासिक नाहन शहर सीवरेज प्रणाली से जुड़ जाएगा और शहर में रहने वाले हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि नाहन की सीवरेज समस्या लंबे समय से चली आ रही थी, जो अब दूर हो जाएगी।