शिमला
पुलिस ने शिमला के चलौंठी में इंटरस्टेट ड्रग्स गैंग का पर्दफाश किया है। इसमें पुलिस ने अमृतसर के चार आरोपी राहुल, अनिल, दीपक, करण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 169 चिट्टा बरामद किया हैं। जिसकी कीमत 25 से 30 लाख आंकी गई है। फिलहाल पुलिस मामले पर और भी तथ्यों को जुटाने में जुट गई हैं