हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा है। आज भी हिमाचल में कोरोना महामारी से एक 78 वर्षीय कोराना संक्रमित महिला की मौत हो गई है।
अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की तादाद 16 पहुंच गई है। पुष्टि करते हुए सीएमओ डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सोमवार को सरकाघाट के संधोल क्षेत्र का रहने वाला था।
उन्होंने कहा कि तबयीत खराब होने पर मृतिका को 10 अगस्त को कोविड अस्पताल नेरचौक में दाखिल किया गया था। उन्होंने कहा कि मृतिका की ट्रैैव्ल हिस्ट्री पंचकूला की थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं।