उपमंडल सरकाघाट की धलवान् पंचायत के कोलनी गांव की एक 17 वर्षीय जमा दो की स्कूली छात्रा की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है।पुलिस को युवती के स्वजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश और प्रदेश में लौकडोंन लगने के कारण यह अपने घर में अपनी अन्य दो बहनोँ के साथ हंसी खुशी रात का भोजन करने के बाद सोने चली गई और उसके थोड़ी देर बाद उसे जोर की उल्टियां आने लगी।
जब उसकी हालत खराब हो गई तो परिवार वाले उसे पड़ोसियों के साथ एक निजी वाहन में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलड़वाड़ा ले गए जहाँ डॉक्टर ने बताया कि उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर दिया है और उसके बाद पुलिस को घटना की सुचना दी।पुलिस के अस्पताल में आने पर युवती के परिवार वालों ने बताया कि वह सारा दिन घर पर ही थी और उसे किसी तरह का कोई तनाव इत्यादि भी नहीं था।
पुलिस की उपस्थिति में उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जोनल अस्पताल बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।युवती के घरवालों ने उसकी मौत बारे पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज किया और शव को परिजनों को सौंप दिया।डी एस पी चन्द्रपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी है।