सोलनः हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है। जहां जिले स्थित परवाणू में झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाली एक युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ता देख परिजन उसे प्राथमिक उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू लेकर पहुंचे।
जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॅाक्टरों ने उसे आगामी इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडीकल कालेज सेक्टर-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं, बीते कल गंभीर हालत के चलते युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 19 वर्षीय मृतक युवती बिहार की निवासी बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार युवती नजदीकी पुलिस थाना सेक्टर 2 परवाणू में झुग्गी झोपड़ी में रहती थी।
इस घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी दया राम ने बताया कि पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवती द्वारा इतना संगीम कदम क्यों उठाया गया।